Bareilly: भय, लालच और अज्ञानता से होते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एंटी-क्राइम एंड एंटी-करप्शन मिशन भारत ट्रस्ट की ओर से शनिवार को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड जर्नलिज्म व बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बीए (मास कम्युनिकेशन), बीबीए (फाइनेंस एंड टैक्सेशन), बीकॉम (ऑनर्स) व बीसीए (आईटी एंड मल्टीमीडिया/ एआई एंड मशीन लर्निंग) के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि ट्रस्ट के चेयरमैन कमलजीत सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड भय, लालच या अज्ञानता के कारण होते हैं। उन्होंने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने पर विशेष जोर दिया। सविता शर्मा और संजय शर्मा ने भी साइबर धोखाधड़ी के वास्तविक अनुभव साझा किए और डिजिटल सतर्कता की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश पड़ा।

प्राचार्य डॉ. अवनीश सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए पूरी टीम का आभार जताया। डॉ. अवनीश सिंह चौहान, डॉ. सुनील कुमार सिंह, अंकित यादव, शालिनी सिंह, शिवोम शंखधार, शिवानी, छवि पाल, चमन बाबू, ट्रस्ट के संजीव अग्रवाल, रति राम, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे। समापन निधि भारती, अलीशा कुरैशी और प्रिया झा की ओर से राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के साथ हुआ।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज