Amroha: अंतिम क्षण का न करें इंतजार , जल्द जमा करें एसआईआर फार्म

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। सदर विधायक व लेखा समिति के सभापति महबूब अली ने समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए मतदाता सघन पुनरीक्षण कैंप का दौरा किया। उन्हांेने लोगों से एसआईआर फॉर्म सही तरीके से भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पास जमा करने का आग्रह किया।

शनिवार को विधायक महबूब अली ने नगर के मोहल्ला कुरैश चौपाल में समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए मतदाता सघन पुनरीक्षण कैंप का दौरा किया। उन्होंने कहा कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, इसलिए अंतिम क्षण का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द फॉर्म जमा किए जाएं। 

उन्होंने मतदाताओं को सूचित किया कि यदि किसी को फॉर्म भरने, जमा करने या बीएलओ से सहयोग न मिलने में कोई समस्या आती है, तो वे उनके कैंप कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। मतदाता फोन या व्यक्तिगत रूप से भी अपनी समस्या बता सकते हैं ताकि उसका समय पर समाधान हो सके। पूर्व एमएलसी परवेज अली, इकरार असारी, सलीम अंसारी, अंसार मेंबर, शाहनवाज पहलवान, मोबिन नेता, ताहिर अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार