कफ सिरप मुद्दे पर धनंजय सिंह ने की CBI जांच की मांग, कहा- विरोधियों ने मेरे बारे में फैलाया भ्रम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा है कि कफ सिरप मुद्दे पर उनके कुछ राजनीतिक विरोधियों ने भ्रम फैलाने का निंदनीय कृत्य किया है। पूर्व सांसद ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा " मुझे पता है कि कफ़ सिरफ़ के मुद्दे पर मेरे कुछ राजनीतिक विरोधियों ने पत्रकार बंधुओं को गुमराह कर के मेरे बारे में भ्रामक्ता फैलाने का कृत्य किया है।"

उन्होने कहा, "यह प्रकरण जौनपुर और वाराणसी से जुड़ा होने के कारण कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं के द्वारा झूठे आरोप लगाकर प्रधानमंत्री के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकरण की जांच राज्य सरकार द्वारा गहनता से विभिन्न एजेंसियों के द्वारा कराई जा रही है जिससे प्रकरण की सत्यता सबके सामने आ जायेगी।

G65zHEjbcAAgR2v

चूंकि यह मामला अंतर्राज्यीय है अतः प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि इस मामले की व्यापक जाँच सीबीआई से कराई जाये जिससे दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित हो और अनर्गल आरोपों और झूठी ख़बरों पर विराम लग सके।" धनंजय सिंह ने कहा " इस सम्बन्ध में मैं प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख रहा हूँ जिससे भ्रामक खबर चलवाने तथा राज्य सरकार की छवि धूमिल करने वालों का चेहरा उजागर हो सके।"  

संबंधित समाचार