Sultanpur News: तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत... कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सुल्तानपुर। रामलला के दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस को सुलतानपुर में शनिवार की सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अयोध्या से तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही बस को सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कूरेभार चौराहे के पास शनिवार तड़के चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए।

उसने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों पलट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे जो महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि जब बस कूरेभार चौक पर पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर तुरंत पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। उसने बताया कि हादसे में घायल लगभग 15 श्रद्धालुओं को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान वर्षा किरन पाटिल (45) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। घायलों में कोकिला बाई (68), जरगा बाई (67), योजना बाई (54), मंजू बाई (40), रतना बाई (54), राजू (35), अनीता (40), पोडम सिंह (54), सरिता बाई (55) और आशा बाई (65) शामिल हैं। चिकित्सकों ने कोकिला, संगीता, अनीता, अर्चना एवं रतना को बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया है तथा पांच अन्य को मामूली चोट आई हैं। 

संबंधित समाचार