लोहिया संस्थान में वार्ड ब्वॉय ले रहे नमूने, लगा रहे इंजेक्शन, तीमारदार ने वीडियो बनाकर किया वायरल
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। संस्थान में प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की बजाए वार्ड ब्वॉय न सिर्फ मरीजों के नमूने ले रहे हैं, बल्कि इंजेक्शन भी लगा रहे हैं। तीमारदार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसका वायरल कर दिया। अब संस्थान प्रशासन ने जांच कराने की बात कही है।
लोहिया संस्थान के 1200 बेड हमेशा भरे रहते हैं। इमरजेंसी में रोजाना 100 से 150 मरीज पहुंचते हैं। इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों के नमूने लेने और उनकी जांच करने का काम कुशल स्टाफ के बजाय वार्ड ब्वॉय कर रहे हैं। एक वायरल वीडियो में वार्ड ब्वॉय को मरीजों की शुगर जांच करते दिख रहा है और पास खड़ी स्टाफ नर्स रजिस्टर में बीपी-शुगर दर्ज कर रही है। दूसरा वीडियो आईसीयू का है, जिसमें एक वार्ड ब्वॉय बुजुर्ग महिला मरीज को इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से इस तरह के संवेदनशील चिकित्सीय कार्य करवाए जाने पर संस्थान की साख पर सवाल उठ रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि यह सब डॉक्टरों की मौजूदगी में हो रहा है, जो वार्ड में रहते हुए भी इस लापरवाही पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।
सैंपल व जांच वैसे तो नर्सिंग स्टॉफ को ही करना चाहिए, यदि उसने दूसरे को ऐसा करने के लिए जिम्मेदारी दी है तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. विक्रम सिंह, सीएमएस, लोहिया संस्थान
