इंडिगो की उड़ानें रद्द... रेलवे ने संभाला पूरा मोर्चा, 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े, 4 स्पेशल ट्रेनें भी दौड़ीं
लखनऊः देशभर में इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइटें अचानक रद्द होने से हवाईअड्डों पर अफरा-तफरी मच गई। हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे नजर आए तो भारतीय रेलवे ने तुरंत कमान संभाली और यात्रियों की मुसीबत को मौके में बदल दिया।
रेल मंत्रालय ने महज कुछ घंटों में बड़ा ऐक्शन लेते हुए 37 नियमित ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए। इन कोचों की मदद से 114 से ज्यादा अतिरिक्त फेरे चलाए जा रहे हैं, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित रूट्स पर सीटों की भारी कमी दूर हो गई है।
कौन से जोन ने कितने कोच बढ़ाए?
- दक्षिण रेलवे ने सबसे बड़ा योगदान दिया – 18 ट्रेनों में क्षमता बढ़ाई
- उत्तरी रेलवे – 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़े
- पश्चिम रेलवे – 4 हाई-डिमांड ट्रेनों में 3AC व 2AC कोच बढ़ाए
- पूर्व मध्य रेलवे – राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी (12309) में 6-10 दिसंबर तक अतिरिक्त 2AC कोच
- पूर्व तट रेलवे – भुवनेश्वर-नई दिल्ली वंदे भारत रूट पर अतिरिक्त 2AC कोच
- पूर्वी रेलवे – 7-8 दिसंबर को 6 फेरों में स्लीपर कोच बढ़ाए
- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे – 6-13 दिसंबर तक दो ट्रेनों में 3AC व स्लीपर कोच जोड़े
ये सभी बढ़ोतरी 6 दिसंबर 2025 से ही लागू कर दी गई हैं।
चार नई स्पेशल ट्रेनें भी पटरी पर
रेलवे ने सिर्फ कोच बढ़ाने तक नहीं रुका, बल्कि चार पूरी तरह नई स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं:
1. गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल (05591/05592) → 7 और 9 दिसंबर को 4 फेरे
2. नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत स्पेशल (02439/02440) → 6 दिसंबर को
3. नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04001/04002) → 6 व 7 दिसंबर को
4. हजरत निजामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वन-वे सुपरफास्ट स्पेशल (04080) → 6 दिसंबर को
इन कदमों से दिल्ली, मुंबई, दक्षिण भारत, बिहार, ओडिशा, पूर्वोत्तर और जम्मू तक के सबसे व्यस्त कॉरिडोर पर तुरंत राहत मिली है।
