Income Tax Raid : बहराइच में कारोबारी के प्रतिष्ठान-आवास पर 60 घंटे चली IT की रेड, टीम दस्तावेज लेकर रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के अकबरपुरा निवासी नगीन ट्रेडर्स एंड माउंडलिंग के मालिक और रियल स्टेट कारोबारी मोइन खान के प्रतिष्ठान और आवास पर आयकर विभाग की बुधवार को शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार की रात को समाप्त हुई। यह कार्रवाई लगभग 60 घंटे तक चली, जिसके दौरान आईटी टीम ने कई दस्तावेजों की जांच की और कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गई। 

मोइन खान के प्रतिष्ठान नगीन ट्रेडर्स, नाजिरपुरा स्थित होटल, और देहात कोतवाली इलाके में स्थित उनके मकान पर यह छापेमारी की गई। ये सभी स्थान लगभग लगातार तीन दिन तक जांच के दायरे में रहे। मोइन खान ने कंपनी की स्थापना करीब सात साल पहले की थी और वह कैसरगंज और बहराइच में रियल स्टेट के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कारोबार कर रहे हैं। 

छापेमारी के बाद, जब आयकर अधिकारियों ने प्रतिष्ठान से बाहर निकलते समय मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया, सूत्रों ने बताया कि वे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ ले गए हैं। इस बीच, कारोबारी मोइन खान ने इस घटनाक्रम के संबंध में कहा कि "आईटी की रेड खत्म हो गई है। अब आगे अधिकारी ही बता सकते हैं। हमारे यहां कुछ नहीं मिला है।"

संबंधित समाचार