पीलीभीत: सपा कार्यालय प्रकरण...जिलाध्यक्ष ने मनमानी बताया, अधिकारियों पर लूटपाट का आरोप लगाया 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शनिवार को संबंधित ईओ आवास के भवन को खाली कराने की हुई कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कुछ ही दूरी पर स्थित लोकसभा कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने इस कार्रवाई को मनमानी बताया। इसके अलावा एक तहरीर भी अपर जिलाधिकारी को दी गई है। जिसमें मौजूद अधिकारियों पर भी लूटपाट करने के आरोप लगाए हैं।

एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रसून द्विवेदी को दी गई जिलाधिकारी के नाम संबोधित तहरीर में सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि नकटादाना चौराहा पर स्थित सपा कार्यालय का मुकदमा सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें लगातार सुनवाई भी हो रही है। न्यायालय के आदेश पर कमीशन भी हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट पत्रावली पर दाखिल है। जिससे मेन डोर पर सपा की ओर से ताले लगे होना दर्शाया गया है। उक्त वाद में स्टे के प्रार्थना पत्र पर चार दिसंबर की तिथि निश्चित है। 

नगरपालिका भी इस वाद में उपस्थित है। इसके बावजूद 29 नवंबर को सुबह करीब साढ़े 11 बजे ईओ संजीव कुमार अन्य कर्मचारी  पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, सीओ सिटी की मौजूदगी में बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश, बिना कोई सूचना दिए पुलिस बल लाकर ताले तोड़ दिए और कार्यालय में रखे पार्टी के सामान, अलमारी जिसमें गोपनीय दस्तावेज रखे थे। एक मेज, 70 कुर्सियां प्लास्टिक की, एक बड़ी व छह कुर्सी गद्दे वाली, विंडो एसी, इनवर्टर, बैटरा,  भारतीय मान स्तंभ एवं संविधान, महापुरुषों के छायाचित्र, साउंड, स्पीकर, भाषण डेस्क, तीन पंखे, पीडीए संबंधित पर्चे, झंडे, पोस्टर, वोटर लिस्टें, पार्टी चंदे के 11 हजार रुपये आदि लूटकर गए हैं। ताले तोड़ने की वीडियो मुहैया होने की बात कहते हुए रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता एडवोकेट अमित पाठक, युवजन सभा जिलाध्यक्ष हरगोविंद गंगवार, हाजी अकबर अहमद आदि मौजूद रहे।

हमें नहीं मिला कोई नोटिस: जग्गा
हमारा वाद न्यायालय में विचाराधीन है। किसी तरह का कोई नोटिस तक नहीं दिया गया। अचानक पुलिस बल के साथ पहुंचकर अधिकारियों ने वाद विचाराधीन होने के बावजूद ताले तोड़कर सामान निकालकर असंवैधानिक तरीके से लूटकर ले गए हैं। जिलाधिकारी को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई है। न्यायालय पर पूरा विश्वास है, इस प्रकरण को न्यायालय में भी रखा जाएगा। हाईकमान को भी अवगत करा दिया है। - जगदेव सिंह जग्गा, सपा जिलाध्यक्ष

नोटिस के बाद भी नहीं हटा रहे थे सामान: सिटी मजिस्ट्रेट
सपा कार्यकर्ता विभिन्न न्यायालयों में गए लेकिन किसी भी न्यायालय से इनको रिलीव नहीं मिला। किसी तरह का स्टे भी उनके पास नहीं है। करीब पांच माह पहले टीम ने भवन पर अपना ताला डाल दिया था। इसके बाद सामान हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने सामान नहीं हटाया। नगरपालिका टीम ने सामान निकालकर जब्त करके भंडारण केंद्र में रखवा दिया है। - विजय वर्धन तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट

संबंधित समाचार