Bareilly : संदूक में मिला था बच्चे का शव...कई परिवार देखने पहुंचे मगर चार दिन बाद भी शिनाख्त नहीं
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में संदूक में मिले 8 साल के बच्चे की शव की चार दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है। शुक्रवार को कई परिवार मोर्चरी पर बच्चे का शव देखने पहुंचे थे। शनिवार को दिल्ली से एक परिवार बच्चे की पहचान के लिए आएगा। अगर शिनाख्त नहीं हुई तो उसी दिन शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी किनारे झाड़ियों में संदूक में 8 साल के बच्चे का शव मिला था। बच्चे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे, जबकि उसकी एक आंख निकली हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी।
पुलिस की चार टीमें बच्चे की पहचान कराने और उसकी हत्या करने वालों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक कई परिवार पोस्टमार्टम हाउस पर बच्चे की पहचान करने को पहुंचे हैं, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
