SIR समीक्षा में मतदाताओं से अपील... अपने नाम मतदाता सूची में जांचें, त्रुटि हो तो आवेदन करें : कमिश्नर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जांचें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से संशोधन/नामांकन के लिए आवेदन करें। मतदाताओं से ये अपील शुक्रवार को मंडलायुक्त राजेश कुमार ने की। वह मंडल के जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक कर रहे थे।

अधिकारियों को निर्देशित दिया कि आमजन की सुविधा के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए। जागरूकता गतिविधियां चलाई जाएं। जिससे अधिकतम योग्य मतदाता इस पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठा सकें। कमिश्नर ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता सुनिश्चित का निर्देश दिया। कहा कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा के भीतर घर-घर सत्यापन कार्य पूरा करें।

उन्होंने पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में सुधार करने तथा मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को गंभीरता से संचालित करने का भी निर्देश दिया। बताया कि सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर निगरानी तेज कर दी गई है।

एसआईआर में लापरवाही और गड़बड़ियां: चेतनारायण

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में भारी गड़बड़ियां और प्रशासनिक लापरवाही दिखाई पड़ रही है। इसे जल्दबाजी में नहीं किया जाना चाहिए। इसके लिए कम से कम 90 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाए। वह शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने चुनाव पुनरीक्षण अभियान में काम के दबाव में मृत बीएलओ के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार को एक सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्णा गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रवक्ता शीतला पाठक आदि मौजूद रहे।

4 तक भरने हैं पत्रक, प्रशासन का फोकस

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण में चार दिसंबर घर-घर गणना पत्रक भरवाए जाने की अंतिम तिथि है। प्रशासन का फोकस इस पर टिक गया है। इसकी सबसे अहम जिम्मेदारी बूथ लेबिल अफसर पर है। इनके लिए दंड और पुरस्कार व्यवस्था प्रभावी कर दी गई है।डीएम निखिल टी. फुंडे के साथ एसडीएम इसकी समीक्षा कर रहे हैं।कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रगति ठीक नहीं मिली। कई बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

बेहतर काम करने वाले चार बीएलओ सम्मानित

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि रुदौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के चार बूथ लेबिल अफसर द्वारा पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों का मतदाताओं में शत-प्रतिशत वितरण किए जाने, वापस प्राप्त करने के साथ बीएलओ ऐप से डिजिटाइज्ड का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया गया। बीएलओ शालिनी श्रीवास्तव (भाग संख्या-188), संदीप कुमार (भाग संख्या-250), रामराज (भाग संख्या- 274) व पवन कुमार शर्मा (भाग संख्या- 290) को डीएम निखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

एसआईआर फॉर्म भरने में त्रुटियों को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन

सपा महानगर कमेटी ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को एसआईआर में आ रही त्रुटियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या अरविंद कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से सात बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में हामीद जाफर मीसम, श्रीचंद यादव, मंसूर इलाही, शावेज जाफरी, प्रवीण राठौर आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़े : 
अयोध्या में हुआ 44वां रामायण मेले का समापन, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन 

संबंधित समाचार