Bareilly : कोहरे के चलते इज्ज्तनगर मंडल की सात ट्रेनें निरस्त, छह के फेरे किए गए कम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर मंडल की सात ट्रेनों को निरस्त और छह ट्रेनों के फेरे कम करने की घोषणा की है। रेलवे की तरफ से यह फैसला कोहरे के दौरान हादसे से रोक लगाने के लिए लिया गया है। कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। 

इस दौरान कम आक्यूपेंसी वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया और कुछ ट्रेनों के फेरे घटाए गये हैं। वहीं सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटरियों की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि बरेली होकर गुजरने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 9, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर, 6, 13, 20 एवं 27 जनवरी और 3, 10, 17 एवं 24 फरवरी, को निरस्त रहेगी। 

12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 8, 15, 22 एवं 29 ,5, 12, 19 एवं 26 जनवरी, 2, 9, 16 एवं 23 फरवरी को निरस्त रहेगी। 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी और 7, 14, 21 एवं 28 फरवरी, को निरस्त रहेगी। 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 06, 13, 20 एवं 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी, तक 7, 14, 21 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के फेरों में कमी गई है।

संबंधित समाचार