Indigo Airlines: मुंबई की फ्लाइट आई, हैदराबाद, दिल्ली की कैंसिल, कानपुर एयरपोर्ट पर यात्री नाराज, किराया किया वापस
कानपुर, अमृत विचार। सोमवार को मुंबई-कानपुर-मुंबई फ्लाइट कानपुर एयरपोर्ट पर आई और यात्रियों को लेकर मुंबई वापस चली गयी लेकिन दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल रही जिससे यात्री परेशान रहे और नाराजगी जताई। कानपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ही उड़ान भरती हैं।
बीते पांच दिनों से देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में समस्या है, लाखों यात्री जहां तहां फंसे हैं। कानपुर की फ्लाइट भी डिस्टर्ब है। कभी मुंबई की फ्लाइट कैंसिल तो कभी दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट निरस्त हो रही है जिससे यात्री परेशान हैं।
सोमवार को भी मात्र एक मुंबई की फ्लाइट आई लेकिन हैदराबादा और दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल रही जिसका यात्रियों ने विरोध किया तो उन्हें कहा गया कि आपका किराया वापस किया जा रहा है। रविवार को दिल्ली और बंगलुरु की फ्लाइट आई थी और मुंबई की कैंसिल थी लेकिन सोमवार को सिर्फ मुंबई की फ्लाइट आई।
प्रदीप यादव कानपुर एयरपोर्ट के नये डायरेक्टर
कानपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संजय सिंह का तबादला गोरखपुर गया और उन्होंने पिछले महीने ज्वाइन भी कर लिया लेकिन कानपुर का एयरपोर्ट बिना डायरेक्टर के चल रहा था लेकिन अब कानपुर में प्रदीप यादव ने डायरेक्टर के पद पर ज्वाइन कर लिया है।
