कानपुर : दो माह में एक भी ओवरलोड का ब्यौरा नहीं दे पाया टोलप्लाजा, NHI को आरटीओ ने इस बाबत लिखा था पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। संभागीय परिवहन अधिकारी ने दो माह पूर्व कानपुर मंडल में आने वाले परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर को पत्र लिखा था कि जितने भी ओवरलोड वाहन टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं, उनका ब्यौरा प्रतिदिन भेज दें ताकि उनके चालान किये जा सकें लेकिन आजतक एक भी ओवरलोड वाहन का ब्यौरा टोल प्लाजा ने नहीं उपलब्ध कराया है। कानपुर के सभी मुख्य एवं हाईवे मार्गों से हजारों की संख्या में ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। 

संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर को पत्र लिखा कि टोलप्लाजा से गुजरने वाले सभी ओवरलोड वाहनों के सीसीटीवी फुटेज फोटो सहित उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे वाहनों का चालान किया जा सके लेकिन दो माह में एक भी ओवरलोड वाहन का ब्यौरा नहीं दिया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 1 दिसंबर 2025 को एक बार फिर पत्र लिखा गया लेकिन उसके बाद भी टोलप्लाजा कोई ब्यौरा नहीं दे रहा है।

शहर की चारों सीमाओं पर खुलेंगे वाहन फिटनेस सेंटर  

शहर की सभी चारों सीमाओं पर फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। अभी चौबेपुर में खुल चुका है, भौंती में चालू होने वाला है, और फिटनेस सेंटर के लिए जमीन तलाशी जा रही है। ये सभी सेंटर निजी हाथों में सौंपा जाएगा। अभी चौबेपुर में वाहनों की फिटनेस सेंटर चला गया है और ये सेंटर भी निजी हाथों में है। प्रतापपुर भौंती में एक फिटनेस सेंटर बनकर तैयार हो गया है जो जल्द ही शुरु हो जाएगा। 

चौबेपुर-बिठूर मार्ग पर वाहनों की फिटनेस की जा रही है जिससे लोगों को बडी दिक्कत है क्योंकि यदि कोई नौबस्ता या रामादेवी में रहता है तो उन्हें अपने वाहन की फिटनेस कराने के लिए चौबेपुर जाना पड़ रहा है। ऐसे में भौंती में खुल जाएगा तो नौबस्ता, कर्रही, पनकी समेत आसपास के दर्जनों क्षेत्रों के वाहन भौंती में ही अपने वाहन की फिटनेस करा लेंगे। इसी प्रकार रामादेवी की ओर फिटनेस प्वाइंट बनेगा ताकि उक्त क्षेत्र के लोग वहीं फिटनेस करा लें।

आज से ट्रैफिक-आरटीओ का संयुक्त विशेष अभियान 

यातायात विभाग एवं संभागीय परिवहन विभाग द्वारा हाईवे पर हादसों को बचाने के लिए ब्लैकस्पाट का चयन करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा और ब्लैक स्पाट पर हादसे रोकने के लिए वहां रेडियम व अन्य जरुरी व्यवस्था की जाएंगी।

संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 17 दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र चिहिनत किये जा चुके हैं। सर्व करके देखा जाएगा ताकि यदि कोई और ब्लैक स्पाट हो तो उसे भी सूचीबद्ध करके वहां हादसे रोकने की उपाय किये जाएं।

संबंधित समाचार