बाराबंकी: उत्कृष्ट कार्य के लिए 44 बीएलओ सम्मानित, बोले डीएम- समय पर दें गणना पत्रक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 को पारदर्शी, शुद्ध और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निर्धारित लक्ष्यों को समयपूर्व पूरा करने वाले 44 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी सर्वप्रथम कार्य पूर्ण करने वाले 18 बीएलओ को डीएम द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। सम्मानित बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन और 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का लक्ष्य पूरा कर अभियान को नई गति और मजबूती प्रदान की है।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि जिन नागरिकों ने अब तक अपना गणना पत्रक बीएलओ को उपलब्ध नहीं कराया है, वे इसे तत्काल जमा करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि समय पर गणना पत्रक न देने की स्थिति में मतदाता सूची से नाम हटने की संभावना बनी रहती है, इसलिए हर पात्र नागरिक का दायित्व है कि वह इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने बीएलओ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिस समर्पण और दक्षता के साथ वे अपने लक्ष्य प्राप्त कर रहे हैं, उसी प्रकार वे अपने साथ कार्य कर रहे अन्य बीएलओ को भी मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है, और विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयास, टीम वर्क और सतत समन्वय के माध्यम से जनपद उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेगा।

संबंधित समाचार