साईं बाबा की चरण पादुकाएं पहली बार पहुंचेंगी बाराबंकी, 13 दिसंबर को जीआईसी ऑडिटोरियम में होंगे दिव्य दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपदवासियों को इस वर्ष एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक अनुभव मिलने जा रहा है। श्री शिरडी साईं बाबा सेवा संस्थान ट्रस्ट 13 दिसंबर को साईं बाबा की 110 वर्ष पुरानी पवित्र चरण पादुकाओं का दर्शन समारोह बाराबंकी में आयोजित करने जा रहा है। पहली बार ये मूल पादुकाएं शिरडी से बाराबंकी लाई जा रही हैं।

सोमवार को शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा बब्बू ने बताया कि 12 दिसंबर की रात पादुकाएं बाराबंकी पहुंचेगी, जिन्हें संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं 2013 बैच के आईएएस अधिकारी गोरक्ष गडिलकर स्वयं लेकर आ रहे हैं। 13 दिसंबर को जिला अस्पताल के सामने स्थित जीआईसी ऑडिटोरियम में पादुकाओं का प्रतिष्ठापन किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे नागेश्वरनाथ मंदिर से पादुका यात्रा के रूप में होगा। इसके बाद सुबह 11:30 बजे प्रतिष्ठापन एवं दर्शन, दोपहर 12 बजे मध्यांह्न आरती और दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक राकेश जुनेजा व अंजलि थापी द्वारा साईं ज्ञानेश्वरी का संगीतमयी पाठ होगा। शाम 4 से 6 बजे तक मनमोहक झांकियों का आयोजन होगा, 6:30 बजे धूप आरती और रात 7 बजे से अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पारस जैन की भजन संध्या भक्तों को भावविभोर करेगी।

यह आयोजन भक्तों के लिए एक दुर्लभ और पावन अवसर लेकर आ रहा है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कार्यक्रम में साईं सेवक उमाशंकर महाराज, शिव शंकर साहू, एकलाक अहमद, सुरेश चंद्र त्रिवेदी, राकेश उप्पल, जतिन गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, अजय शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव और गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव समेत कई साईं भक्त मौजूद रहे।

संबंधित समाचार