21 बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग: अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी, अवध स्काई और फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब ने दर्ज की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 21 बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबलों में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी, अवध स्काई, फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब, माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना, लखनऊ क्रिकेट अकादमी, लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब और अशर्फी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज कर पूरे अंक हासिल किए।

अभिजीत अकादमी की आसान जीत

ब्लेज विलो गोसाईगंज मैदान पर अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने दिव्युग आश्रम को आठ विकेट से हराया। दिव्युग द्वारा बनाए गए 140 रनों के जवाब में अभिजीत अकादमी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। विजयी टीम की ओर से अमित विश्वकर्मा ने 34 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों के सहारे 68 रन की शानदार पारी खेली।

मनीष की धारदार गेंदबाजी

सार ग्राउंड पर अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने भारत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात दी। भारत के 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अवध स्काई ने तीन विकेट खोकर 129 रन बना लिए। मनीष ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

जन्मेजय का ऑलराउंड प्रदर्शन

प्लेफिट ग्राउंड पर फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब ने शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब को तीन विकेट से हराया। शैला देवी के 159 रनों के जवाब में फॉरेंसिस ने सात विकेट खोकर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की। विजेता टीम से जन्मेजय सिंह यादव ने 37 रन बनाए और दो विकेट लिए।

अंकेश की सटीक गेंदबाजी

सीएसडी सहारा क्रिकेट स्टेडियम, बीकेटी में माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना ने अरमान क्रिकेट अकादमी को 29 रनों से शिकस्त दी। माइक्रोलिट के 159 रनों के जवाब में अरमान की टीम 130 पर सिमट गई। अंकेश यादव ने 21 रन बनाए और तीन विकेट झटके।

लखनऊ अकादमी का शानदार प्रदर्शन

सिंड्रा मैदान पर लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ कोल्ट्स को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोल्ट्स ने 175 रन बनाए। आयुष मिश्रा और अभिनव कुशवाहा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में लखनऊ अकादमी ने तीन विकेट पर लक्ष्य पा लिया।

अखिलेश का धमाकेदार शतक

लार्डस बालाजी बी ग्राउंड पर लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब ने ग्रेस क्रिकेट अकादमी को 146 रनों से मात दी। लक्ष्मण सिंह क्लब के 314 रनों के जवाब में ग्रेस की टीम 168 रन ही बना सकी। अखिलेश कुमार ने 98 गेंदों में 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 137 रन की आतिशी पारी खेली।

यशराज और शुभाशु का कमाल

सूर्या मैदान पर अशर्फी क्रिकेट क्लब ने ब्रेवेयर्स क्लब को नौ विकेट से हराया। ब्रेवेयर्स के 122 रनों के जवाब में अशर्फी क्लब ने एक विकेट खोकर जीत पाई। यशराज नारायण ने 71 रन बनाए, जबकि शुभाशु त्रिवेदी ने चार विकेट लिए।

संबंधित समाचार