पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान और अकादमी अधिसदस्यता: कलाकारों के पास सुनहरा मौका, 15 दिसंबर तक करें आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य ललित कला अकादमी ने पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान और अकादमी अधिसदस्यता सम्मान (2025-26) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पारंपरिक लोक कलाओं से लेकर समकालीन दृश्य कलाओं तक हर क्षेत्र में कलाकारों को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण, मंच और अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान के अंतर्गत तीन सम्मान प्रदान किए जाएंगे। इसमें एक सम्मान राष्ट्रीय स्तर का होगा। अकादमी अधिसदस्यता सम्मान के अंतर्गत एक कलाकार का चयन किया जाएगा। दोनों ही श्रेणियों में चित्र, रेखांकन, ग्राफिक्स (छापा कला), मूर्ति, पोट्रेट (चित्र/मूर्ति), वॉश तथा पारंपरिक कला में कार्यरत कलाकार आवेदन के लिए पात्र होंगे आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 15 दिसंबर तक तक जमा किए जा सकते हैं। सभी प्रमाणपत्रों / कृतियों के विवरण सहित पूर्ण आवेदन लखनऊ के कैसरबाग लाल बारादरी स्थित राज्य ललित कला अकादमी कार्यालय में जमा होंगे। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन सम्मानों का उद्देश्य प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय श्रेष्ठ कलाकारों को प्रोत्साहन एवं सम्मान देना है। चयन प्रक्रिया अकादमी द्वारा नामित विशेषज्ञों की समिति के माध्यम से पारदर्शी रूप से संपादित की जाएगी।

संबंधित समाचार