बाराबंकी : कोर्ट के आदेश पर 4 माह बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। पति की संदिग्ध मौत पर शक जताते हुए पत्नी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर चार माह बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने मृतक का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के डीह मजरे वीर किठई गांव में सोमवार सुबह ग्रामीणों में चर्चा का माहौल बन गया। 

स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम ने कोर्ट के निर्देश पर एक युवक का शव कब्र से बाहर निकलवाया। पूरी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा कि मृतक सरजू अपनी पत्नी किरण के साथ लंबे समय से बाराबंकी शहर में बच्चों के साथ रह रहा था। 

किरण का कहना है कि सरजू और उसके परिवार के बीच जमीन के हिस्से को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। गांव में जमीन बंटवारे को लेकर उसके पति को बुलाया गया था, इसी बीच सरजू की अचानक मौत हो गई, परिजनों ने स्वाभाविक मौत बताते हुए शव दफन कर दिया था। 

किरन को मौत पर संदेह हुआ और उसने अदालत में गुहार लगाकर शव निकलवाकर पोस्टमार्टम की मांग की। न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और विधिक प्रक्रिया के तहत कब्र खोलकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 इस दौरान नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय और दरियाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर की मौजूदगी रही। नायब तहसीलदार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शव को कब्र से निकलवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार