Bareilly : शेरगढ़-शाही मार्ग पर सर्राफ से 8 लाख की लूट...नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात
शेरगढ़, अमृत विचार। शेरगढ़-शाही मार्ग पर सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफ पर छह बाइक सवार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर गिराने के बाद फायरिंग करके सर्राफ को तमंचों के बटों से पीटा और करीब आठ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात तथा 27 हजार रुपये नकद लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और साप्ताहिक बाजार में भगदड़ का माहौल बन गया। पुलिस ने सराफ को मेडिकल कराने भेजा। सूचना पर एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं।कस्बा शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सुभाष रस्तोगी नगरिया सोबरनी के चौधरी मार्केट में सर्राफा की दुकान चलाते हैं। वह सोमवार की शाम 4:30 बजे दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे।
सर्राफ ने पुलिस को बताया कि जैसे ही गांव कुड़का स्थित ईंट भट्टे के पास पहुंचे तभी दो बाइकों पर आए छह नकाबपोशों ने उनकी बाइक गिराकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की और सर्राफ की जमकर पिटाई की। बदमाश 4.500 किलोग्राम चांदी, 25 ग्राम सोना और नकदी समेत लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात लूट ले गए। सराफ ने पुलिस को कॉल करके वारदात की सूचना दी। एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच के बाद सर्राफ से बात की।
घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक सीओ बहेड़ी, एसएचओ शेरगढ़ और एसओजी के साथ सर्विलांस की टीम को लगाया है। जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।अनुराग आर्य, एसएसपी
