अदाणी, अमूल, रेडिको समेत कई उद्योग समूह सम्मानित, बैंकिंग लीडरशिप समिट में यूपी की औद्योगिक विकास रूपरेखा की पेश
लखनऊ, अमृत विचार। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने सोमवार को होटल ताज में आयोजित 10वें बैंकिंग लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2025 में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास योजनाओं और भविष्य की रणनीति प्रस्तुत की। अदाणी, अमूल, रेडिको समेत कई उद्योग समूह सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम इंडियन इनवेस्टर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया। समारोह में बैंकिंग और उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उद्योग श्रेणी में अदाणी ग्रुप, रेडिको ग्रुप, अमूल, मानसिंह गोयल ग्रुप, नवभारत डिफेंस सिस्टम सहित कई कंपनियों को अवॉर्ड दिया गया। बैंकिंग श्रेणी में कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक को विभिन्न सम्मान मिले। मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश उच्च दक्षता और भरोसे पर आधारित औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर रहा है। उन्होंने निर्यात-उन्मुख उद्योगों, एनआरआई निवेश, मैन्युफैक्चरिंग जोन और लॉजिस्टिक्स हब को बढ़ावा देने की योजनाओं का उल्लेख किया।
समिट में टीजीआई एसएमई कैपिटल के अजय ठाकुर, कैनरा बैंक के अजित कुमार मिश्रा, सेंट्रल बैंक के अजय खन्ना, बैंक ऑफ इंडिया के अमरेंद्र कुमार और इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने एमएसएमई, औद्योगिक क्रेडिट और निवेश माहौल पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में उद्योगपतियों, बैंकरों, नीति-निर्माताओं और उद्यमियों ने भाग लिया। अंत में इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आरके शरण और उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
