बाराबंकी : 192 जोड़े जीवनसाथी बने, गरीब परिवारों के चेहरे खिले

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भव्य समारोह के बीच 192 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों का विवाह विधि-विधान से कराया।

मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत ने कहा कि योगी सरकार समाज में समरसता और सर्वधर्म सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए बिना भेदभाव निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सहायता राशि को 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है, जिसमें से 60 हजार रुपये सीधे कन्या के खाते में भेजे जा रहे हैं।

इससे निर्धन माता–पिता अपनी बेटियों का सम्मानजनक ढंग से विवाह कर पा रहे हैं। अपने संबोधन में रामदेव सिंह ने कहा कि यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के सपनों को साकार करने में अत्यंत सहायक है।

कार्यक्रम में विधायक दिनेश रावत, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, सीओ समीर कुमार सिंह, कोतवाल अभिमन्यु मल्ल, मंदिर समिति प्रबंधक संजय गिरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ दीं।

सभी जोड़ों को 24 प्रकार की उपहार सामग्री भी वितरित की गई। आयोजन में मंडल अध्यक्ष मोहित मिश्रा, मोनू सिंह, राम तीरथ वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला, महादेव पाठक, अतुल गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी–कर्मचारी, नवविवाहित जोड़े और उनके परिजन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार