UP: बीएलओ की रात में सोते समय मौत, तनाव की बात कह रहे शिक्षक
संभल, अमृत विचार। संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के गांव चौकुनी में सोमवार सुबह एक बीएलओ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं बताया है। शिक्षक साथियों का कहना है कि एसआईआर ड्यूटी के कारण वह तनाव में थे।
अरविंद कुमार (40) पुत्र नत्तन अमरोहा जनपद के प्राथमिक विद्यालय फैयाज नगर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे और बूथ संख्या 226 पर बीएलओ सहायक भी थे। अरविंद अपनी पत्नी प्रतिभा और दो बच्चों 13 वर्षीय बेटी गरिमा और 10 वर्षीय बेटा लविश के साथ रहते थे। परिवारजनों के अनुसार रोजाना की तरह अरविंद कुमार रात को कमरे में सोये थे। सोमवार सुबह करीब 4 बजे पत्नी प्रतिभा उन्हें उठाने गईं, लेकिन वह अचेत पड़े थे। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
चिकित्सकीय जांच के बाद मौत की पुष्टि हुई तो घर में कोहराम मच गया। सहकर्मी शिक्षकों को जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में वे भी घर पहुंच गए। मौत की सूचना थाना नखासा पुलिस को दी गई है। इंस्पेक्टर संजीव बालियान का कहना है कि अभी तक थाने पर कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
