LDA दे रहा आखिरी मौका... अटल नगर आवासीय योजना में फ्लैटों के पंजीयन करने का आज लास्ट दिन
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण की देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना के फ्लैटों का पंजीयन 2 दिसंबर अंतिम तारीख है। जिन लोगों ने 30 नवंबर तक बुकलेट खरीदी है, उन्हें आज ही ऑनलाइन पंजीयन कराना है। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। पंजीयन के दौरान फ्लैट के अनुमानित मूल्य की पांच फीसदी धनराशि बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करनी होगी। आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 फीसदी है।
फ्लैटों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। 43 हजार से अधिक पंजीयन हुए हैं। योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट हैं। इसमें 1,832 भवन 1 बीएचके और 664 भवन 2 बीएचके के फ्लैट हैं। इनका क्षेत्रफल 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर हैं। कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू है।
