कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की संशोधित टाइम टेबल किया जारी, अधिकतम पिछड़ा वर्ग के पात्र युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
लखनऊ, अमृत विचार: वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ा वर्ग युवाओं के लिए संचालित ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के दूसरे चरण की समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 20 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक प्रशिक्षणार्थी दोनों पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वे अपनी आवेदन प्रति एवं सभी आवश्यक अभिलेख निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारपरक, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने का उद्देश्य है, ताकि वे सरकारी, निजी और स्व-रोजगार क्षेत्रों में मजबूत रूप से स्थापित हो सकें। निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर तय प्रक्रिया के बाद चयनित लाभार्थियों को सत्यापित कर डिजिटली लॉक करना तथा शेष प्रशिक्षणार्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए चयनित, प्रतीक्षासूची पर जिला स्तरीय चयन समिति का अनुमोदन प्राप्त करना 05 से 09 दिसम्बर तक किया जाएगा। बाद में छात्रों का आधार उपस्थिति के लिए प्रक्रिया पूरी किया जाना 10 से 13 दिसम्बर तक किया जाएगा। 15 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ ट्रेनिंग शुरु होगी।
