Lucknow News: सालों लगाए चक्कर लगा रहे 476 आवंटियों का होम लोन डेढ़ घंटे में पास, एलडीए ने आवंटियों को दी एनओसी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : वर्षों से बैंकों के चक्कर लगा रहे 476 आवंटियों का मात्र डेढ़ घंटे में होम लोन पास हो गया। यह आवंटी संपूर्ण भुगतान करके संपत्तियों के मालिक बनेंगे। अवसर था सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित विशेष एक दिवसीय लोन मेला का, जहां 24 राष्ट्रीयकृत एवं अधिसूचित बैंकों ने स्टॉल लगाकर झटपट फाइलें तैयार करके लोन स्वीकृत किए।

मेला में दिनभर आवंटियों की भीड़ रही। लोन के लिए विभिन्न बैंकों ने अपनी योजना व ब्याज आदि की जानकारी दी। मौके पर आवेदन भराकर जमा कराएं। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण किया और आवंटियों को इस सुविधा का फीडबैक लिया। कहां आगे भी यह कार्यक्रम करेंगे। इससे किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें से कई आवंटी जानकारी के अभाव व बैंक से लोन न मिलने के कारण संपत्ति का पूरा भुगतान नहीं कर पाए हैं। इन पर अतिरिक्त ब्याज भी पड़ता है और देरी होने पर आवंटन निरस्त होने की आशंका रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए एक छत के नीचे मेला में बैंकों द्वारा होम लोन स्वीकृत किया गया है। एलडीए ने मौके पर ही एनओसी प्रदान की। इसमें सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों ने किये।

बैंकों में कागज पर कागज दिए

- महेन्द्र कुमार शर्मा को वर्ष 2022 में लॉटरी के माध्यम से बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। लोन के लिए कई बैंकों में गये और कागज पर कागज दिये, लेकिन लोन नहीं मिला। एलडीए के मेला में यूको बैंक के काउंटर पर डेढ़ घंटे में लोन पास हो गया। अब आवास के मालिक बनेंगे।

निजी गार्ड, कहां से लाएं आईटीआर

- रामजीवन को वर्ष 2022 में बंसतकुंज योजना में लॉटरी से प्रधानमंत्री शहरी आवास आवंटित हुआ था। धनराशि जमा करने के लिए बैंकों से लोन लेने गए तो आईटीआर मांगा, जो कि निजी सुरक्षागार्ड होने की वजह से नहीं दे पाए। एलडीए के मेला में तुरंत लोन पास हो गया।

संबंधित समाचार