Bareilly : मुंबई जा रहा यात्री बरेली एयपोर्ट पर लेकर पहुंचा पत्थर...चेकिंग में पकड़ा तो हुआ हंगामा
बरेली, अममृत विचार। बरेली एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री के बैग से पत्थर का टुकड़ा बरामद हुआ। एयरपोर्ट कर्मचारियों ने यात्री से बैग में पत्थर ले जाने से मना किया तो वह हंगामा करने लगा। जिसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी की तहरीर पर यात्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उत्तराखंड के नैनीताल प्रभाकर बंग्ले जगलिया रोड निवासी राहिल प्रभाकर 1 दिसंबर को बरेली से मुंबई के लिए जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट पर यात्रा करने के लिए सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से पत्थर का टूकड़ा मिला। जिसके बाद उससे पत्थर का टूकड़ा ले जाने से मना किया। जिसके बाद यात्री उग्र हो गया। सूचना मिलने पर एसआई राजीव सिंह राठी भी मौके पर पहुंचे, उन्होने कहा कि यदि पत्थर का टूकड़ा ले जाना चाहते हो तो चेक इन बैग में इसे ले जा सकते है।
जिसके बाद यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा करके चिल्लाने लगा। जिससे एयरपोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। सिविल एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी एसआई राजीव सिंह राठी की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
