पीलीभीत: सभासदों के बीच थमे विवाद तो अब ईओ से छिड़ी रार, उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार।  नगर पालिका में लंबे समय से चली आ रही सभासदों की रार कुछ थम चुकी है। मगर, हंगामे बरकरार हैं। अब रार सभासद और ईओ के बीच बढ़ती दिखाई दे रही है। ईओ ने डीएम से कुछ सभासदों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसे झूठा बताते हुए सभासदों ने डीएम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। 

डीएम से की गई शिकायत में सभासदों ने बताया कि  22 नवम्बर को नगर पालिका परिषद पीलीभीत की बोर्ड बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा सभासदों से धक्का-मुक्की, अभद्रता और गाली-गलौज करने के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। इसे तथ्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि  बोर्ड बैठक में सभासदों ने न तो किसी प्रकार की धक्का-मुक्की की और न ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अधिशासी अधिकारी ने प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया है। ये मांग की गई कि ईओ की हुई शिकायत की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष जांच कराई जाए।

जांच के दौरान बोर्ड बैठक का उपस्थिति रजिस्टर, उपस्थित कर्मचारियों एवं सभासदों के बयान भी सम्मिलित किए जाएं। प्रशासन को गुमराह करने और सभासदों की छवि खराब करने के लिए अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध उचित विभागीय कार्रवाई की जाए। शिकायत के अनुसार कौन से सरकारी अभिलेख फटे हैं, उसकी भी जांच की जाए। जांच पूर्ण होने तक अधिशासी अधिकारी को संबंधित कार्य से विरत रखने की मांग की गई। शिकायत पत्र देने वालों में साकेत सक्सेना, राशिद हुसैन, शैलेंद्र कौर, निर्मल  सिंह, जाहिदा बी, शबनम आदि सभासद मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार