लखनऊ स्कूल गेम्स की तैयारी पूरी, उद्घाटन आज... 1000 से अधिक छात्र होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रगतिशील भारती फाउंडेशन द्वारा आयोजित लखनऊ स्कूल गेम्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष और गेम्स संयोजक अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि गेम्स की शुरुआत आज से चौक स्टेडियम में होगी। उद्घाटन अर्जुन अवॉर्डी इंटरनेशनल एथलीट गुलाब चंद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख अखिलेश, क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद पांडेय तथा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मुक्केबाज गोविंद कुमार साहनी द्वारा किया गया।

अनुज तिवारी ने बताया कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में आयोजित होने वाले ये गेम्स मंगलवार से 7 दिसंबर तक चलेंगे। अब तक विभिन्न स्कूलों के 1000 से अधिक बच्चों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है।

पहले दिन चौक स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल की स्पर्धाएं आयोजित होंगी। वहीं के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 3 दिसंबर से बॉक्सिंग, योग और वॉलीबॉल के मुकाबले शुरू होंगे। एथलेटिक्स की स्पर्धाएं 5 से 7 दिसंबर तक भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में आयोजित की जाएंगी।

संबंधित समाचार