लखनऊ : निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर भड़के मंत्री सुरेश खन्ना, अधिकारियों और सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन काटा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के प्रभारी मंत्री एवं वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को जोन 8 के चार वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई स्थानों पर फिर सफाई व्यवस्था खराब मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। लापरवाही पर मंत्री ने जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी ऑफिसर, एसएफआई मीरा राव सहित संबंधित टीम के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

जोन 8 के खरिका प्रथम वार्ड स्थित तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान नालियों में समय पर सफाई न होने और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन न होने पर असंतोष व्यक्त किया। इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड स्थित ईश्वरी खेड़ा गांव में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। यहां सफाई व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति देखकर मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावां बाजार अमौसी क्षेत्र में निरीक्षण में मंत्री को कई समस्याएं दिखाई दीं। स्ट्रीट लाइटें खराब और नाला उफनाता मिला। उन्होंने अधिकारियों को नाला तुरंत साफ कराने के आदेश दिए। स्थानीय निवासियों ने पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाने से जुड़ी समस्या भी मंत्री के संज्ञान में रखी, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी, अधिशासी अभियंता शील श्रीवास्तव सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कंपनी की लापरवाही पर कार्रवाई कब करेंगे प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने जोन 8 में जिन चार वार्डों का निरीक्षण किया है यहां कूड़ा प्रबंधन और सफाई की पूरी जिम्मेदारी लॉयन इनवायरो कम्पनी की है। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान गंदगी और कमियां पाये जाने पर संबंधित सफाई निरीक्षकों से लेकर जेडएसओ और जोनल अधिकारी पर कार्रवाई तो कर दी लेकिन कंपनी को छोड़ दिया। जबकि जब से कंपनी को जोन 8, 2, और 5 में कूड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली है, सफाई व्यवस्था और खराब हो गई है। प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के बाद चारों वार्डों के सफाई निरीक्षकों ने लॉयन इनवायरो कंपनी को नोटिस भेजी है और कमी पाये जाने पर जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़े : 
निरीक्षक, कोटेदार और ADO पंचायत भी करेंगे SIR कलेक्शन; DM के निर्देश, BLO करें किसी भी शंका का तत्काल समाधान 

 

संबंधित समाचार