कानपुर : डिवाइडर में उगी घास और जमा मिट्टी की सफाई शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के निर्देश पर शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों की सोमवार को सफाई की गई। नगर निगम के कर्मचारियों ने डिवाइडर में उगी घास और पौधों को हटाया तो वहीं दोनों पट्टियों पर जमा होने वाली मिट्टी व अन्य गंदगी को भी साफ किया। जीटी रोड, चकेरी, जीटी रोड, ख्योरा रोड, पनकी तिराहा समेत कई स्थानों पर जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में सफाई की गई। इस दौरान अवैध विज्ञापनों को भी नगर निगम की टीम ने हटा दिया।

नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि शहर को जोड़ने वाली मुख्य सडकों के डिवाइडर के किनारे दोनों पट्टियों में मिट्टी जमा हो जाती है, जिसमें घास और यहां तक पेड़ भी उग जाते है।  नगर आयुक्त ने समस्त जोनल अधिकारी, जोनल अभियन्ता एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी एवं प्रभारी विज्ञापन को सख्त आदेश दिए थे की सभी प्रवेश मार्गों को स्वच्छ बनाने के लिए सड़कों-फुटपाथों  की सफाई की जाए और जलनिकासी की व्यवस्था की जाए।

आस्थाई अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग्स, सड़को पर लटकती केबिल-तार हटाए जाएं। जिसके चलते सामवार से अभियान शुरू किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी अपर नगर आयुक्तों का दायित्व होगा कि वह अपने-अपने आवंटित जोनों का नियमित अन्तराल में भ्रमण करते हुए सभी व्यवस्थाओं पर सर्तक दृष्टि रखेंगे। केस्को, लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण से भी संपर्क रखने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार