Good News: खुलेंगे पशु औषधि केंद्र, सस्ती मिलेंगी दवाइयां

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: जल्द ग्रामीण इलाकों में पशुओं की दवायें, इंजेक्शन, वैक्सीन समेत अन्य सामान कम कीमत पर मिलेगा। जिले के सभी आठ विकास खंड पर जन औषधि केंद्र की तर्ज पर पशु औषधि केंद्र खोले जाएंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि शासन की योजना के अनुसार हर विकास खंड स्तर पर एक पशु औषधि केंद्र संचालित किया जाएगा। एक छत के नीचे पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता की सस्ती दवाएं मिलेंगी।

केंद्रों का संचालन निजी स्तर से किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन लाइन आवेदन मांगे हैं। इनके पास फार्मासिस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र, ड्रग लाइसेंस के साथ 120 वर्गफीट जगह होना जरूरी है। आवेदन के दौरान पांच हजार रुपये शुल्क जमा करना है। कमेटी साक्षात्कार के आधार पर चयन करेगी। एक जगह पर सभी दवाएं मिलने से बीमार व घायल पशुओं को जल्द राहत मिलेगी।

संबंधित समाचार