Magh Mela 2026: प्रकाश व्यवस्था में दिखेगा नव्य स्वरूप, 150 करोड़ से चमकेगा प्रयागराज
लखनऊ, अमृत विचार। महाकुंभ 2025 की तर्ज पर प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2026 की तैयारियों में इस बार प्रकाश व्यवस्था को विशेष रूप से नव्य स्वरूप दिया जा रहा है।
नगर निगम 150 करोड़ रुपये की योजना के तहत शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक मार्गों को आकर्षक रोशनी से सजा रहा है। 260 प्रमुख वृक्षों पर नियॉन और स्पाइरल लाइट्स का संयोजन दर्शकों को दिव्य अनुभव देगा। एयरपोर्ट से संगम तक आने वाले मार्गों पर शंख, चक्र, त्रिशूल और अन्य धार्मिक प्रतीकों के मोटिव्स लगी लाइट्स श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करेंगी।
विस्तारित क्षेत्र के 28 वार्डों में 11,000 से अधिक नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। मेला प्रशासन से मिली 4,400 लाइटें भी उपयोग में लाई जा रही हैं। प्रयास यह है कि श्रद्धालु जिस भी मार्ग से मेला क्षेत्र की ओर बढ़ें, उन्हें सड़कें और गलियां भव्य प्रकाश से जगमगाती दिखाई दें।
