Bareilly: नहीं लगी थी हियरिंग मशीन मगर हॉर्न बजता रहा, ट्रेन की चपेट में आकर रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर में रेलवे क्रासिंग पार करते समय रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। कर्मचारी ने हादसे के दौरान कानों में हियरिंग मशीन नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से वह ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन सके। इज्जतनगर थाना पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय कुंदन रेलवे से सेवानिवृत्त थे। उनके भाई सोमनाथ ने बताया कि उनके भाई को कुछ दिक्कत थी। वह रेलवे अस्पताल में भर्ती होने के लिए वर्कशाप स्थित एक कैफे पर एप्लीकेशन लिखवाकर लौट रहे थे। वह रेलवे डीजल शेड के पीछे वह क्राॅसिंग पार कर रहे थे। इसी बीच एक ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि उम्र अधिक होने की वजह से उनके भाई को कम सुनाई देता था, जिसकी वजह से वह कान में हियरिंग मशीन लगाते थे लेकिन हादसे के समय वह कान में मशीन लगाए हुए नहीं थे, जिससे उन्हें ट्रेन के हार्न की आवाज सुनाई नहीं दी। हादसे के बाद पुलिस को मशीन उनकी जेब से बरामद हुई है। उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। कुंदन अपने पीछे एक बेटा और चार बेटियों को छोड़ गए हैं।
