Lucknow HighCourt : देवी-देवताओं के अपमान वाली याचिका निस्तारित, कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार के समक्ष अपनी बात रखने को कहा
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हिन्दू देवी-देवताओं व धार्मिक पुस्तकों के अपमान की घटनाओं को लेकर दाखिल याचिका को निस्तारित कर दिया है। कोर्ट ने याची संगठन को केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष अपनी बात रखने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति इंद्रजीत शुक्ला की खंडपीठ ने हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया।
कोर्ट ने पाया कि याचिका में किसी एक घटना का जिक्र नहीं किया गया है। बल्कि तमाम घटनाओं को उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत करते हुए प्रार्थना की गई है कि सरकारें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। कोर्ट ने कहा कि इस संबंध में कानून हैं जो ऐसी घटनाओं से निपटने में सक्षम हैं लेकिन यदि याची को लगता है कि वे प्रभावी नहीं हैं तो वह केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष अपनी बात रख सकता है।
ये भी पढ़े :
शेल्टर होम में लगाया जाए साइनेज बोर्ड... नगर आयुक्त ने लिया जायजा, हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भरी जाए लॉग बुक
