कानपुर के पनचक्की चौराहा पर रुट डावर्जन: मरम्मत कार्य के चलते इन रास्तों पर असुविधा...ये होगी नई व्यवस्था 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। पनचक्की चौराहे पर पाइप लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके चलते पनकी चौराहा पर रुट डायवर्जन करते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ये डायवर्जन 18 दिसंबर तक लागू रहेगा। जल निगम के द्वारा पनचक्की चौराहा पर पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है, ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रुम नंबर 9305104387 एवं 9305104340 जारी किया है। इन नंबरों पर फोन करके राहगीर वैकल्पिक मार्गों की जानकारी ले सकते हैं।

शुक्लागंज-उन्नाव की ओर से आने वाला यातायात झाड़ी बाबा पड़ाव, पनचक्की होकर घंटाघर की ओर जाना है, वे झाड़ी बाबा तिराहा से किला तिराहा, चार्लिस चौराहा, फूलबाग चौराहा एवं नरोना चौराहा से होते हुए आगे जा सकेंगे। जाजमऊ, बीमा चौराहा, सर्किट हाउस की ओर से आने वाला यातायात जयपुरिया स्कूल, नया पुल की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि राकेट तिरारा से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

ये भी पढ़े : 
मिशन पहचान की तर्ज पर मिडलाइन एसेसमेंट, 5606 विद्यार्थियों ने दिया OMR आधारित मूल्यांकन

संबंधित समाचार