वाराणसी : ज्ञानवापी में वजूखाने के ताले पर लगे फटे कपड़े के मामले में जिला न्यायालय नहीं देगा आदेश
वाराणसी : वाराणसी में जिला न्यायाधीश संजीव शुक्ला की अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी के सील वजूखाने के ताले पर लगे फटे कपड़े को बदलने के मामले में सुनवाई की। शासन की ओर से नियुक्त विशेष अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले पर अब जिला न्यायालय से आगे कोई आदेश नहीं दिया जाएगा। राजेश मिश्रा ने बताया कि अदालत ने कहा कि पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के प्रावधानों पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई जारी है।
इस संबंध में उच्चतम न्यायालय ने 12 दिसंबर, 2024 को अधीनस्थ एवं निचली अदालतों को आदेश देते हुए कहा था कि जब तक इस मुद्दे पर उनकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है, तब तक निचली अदालतें कोई नया मुकदमा स्वीकार नहीं करेंगी और न ही ऐसा कोई आदेश पारित करेंगी, जिससे सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई प्रभावित हो। अदालत ने आगे कहा कि जिला मजिस्ट्रेट चाहें तो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यानी दोनों पक्षों की सहमति से फटे कपड़े बदले जा सकते हैं। कपड़े बदलने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से याचिका दी गई थी। ज्ञानवापी से जुड़े अन्य मामलों पर आगे सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें : सिंगापुर में Luxury items पर खर्चा करने में भारतीय सबसे आगे... STB रिपोर्ट में आया सामने, चीन-इंडोनेशिया का नाम भी शामिल
