SIR पर बड़ा खुलासा: करीब 2.76 लाख वोटर्स गायब... मतदाता सूची से नाम कटना तय
लखनऊ, अमृत विचार : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम शुरू होने के बाद लखनऊ के करीब 2.76 लाख मतदाता गायब हो गए हैं। विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर लगाए गए बीएलओ और सुपरवाइजरों को ये मतदाताओं को ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। 11 दिसंबर को एसआईआर फार्म भरने की अंतिम तिथि है। इसके बाद इनका नाम मतदाता सूची से कटना तय है।
राजधानी में 39,94535 मतदाता हैं, जिसमें करीब 9.25 लाख ने सोमवार तक एसआईआर फार्म भरकर जमा नहीं किया है। 1.23 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है और करीब 4.66 लाख मतदाता स्थाई रूप से दूसरी जगह शिफ्ट गए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शुभी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाताओं ने एसआईआर फार्म भरा है। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 299911 लगभग 81.36 प्रतिशत और मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में 293297 लगभग 81.69 प्रतिशत मतदाताओं ने फार्म भरकर जमा कर दिया है। इसके बाद बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में 376830 लगभग 76 प्रतिशत मतदाता एसआईआर फार्म भर चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से शेष तीन दिनों में अपना एसआईआर फार्म भरकर जमा करने की अपील की है।
विधानसभावार गायब मतदाताओं की संख्या
168 मलिहाबाद 14372, 169 बीकेटी 20529, 170 सरोजनीनगर 48057, 171 लखनऊ पश्चिम 28981, 172 लखनऊ उत्तर 49689, 173 लखनऊ पूर्वी 33137, 174 लखनऊ मध्य 19541, 175 लखनऊ कैंट 40767, 176 मोहनलालगंज 21271 मतदाता।
ये भी पढ़े :
लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार, अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर PM मोदी करेंगे लोकार्पण
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
