मिशन पहचान की तर्ज पर मिडलाइन एसेसमेंट, 5606 विद्यार्थियों ने दिया OMR आधारित मूल्यांकन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा (माध्यमिक) अभियान के अंतर्गत सोमवार को जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मिडलाइन असेसमेंट 2025 का आयोजन किया गया। ओएमआर आधारित इस मूल्यांकन में जनपद के 41 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 के कुल पंजीकृत 6319 विद्यार्थियों में से 5606 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मिशन पहचान की तर्ज पर आयोजित इस असेसमेंट में हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों से 15-15 प्रश्न पूछे गए। 

विद्यार्थियों ने सभी उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए। परीक्षा उपरांत प्रश्नपत्र बुकलेट विद्यार्थियों को घर ले जाने के लिए प्रदान की गई, जिससे वे अभ्यास कर अपने प्रदर्शन का आत्ममूल्यांकन कर सकें। परीक्षा के बाद विद्यालयों में परख एप्लीकेशन के माध्यम से ओएमआर शीट की स्कैनिंग की गई। यह कार्य प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर किया गया, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित बनी रही। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने राजकीय हाईस्कूल रामपुर जहांगीराबाद एवं राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर हाउस का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्थाओं, विद्यार्थियों की उपस्थिति और ओएमआर स्कैनिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने तकनीक आधारित इस मूल्यांकन को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक अभिनव पहल बताया। 

उन्होंने कहा कि मिडलाइन असेसमेंट से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का आकलन किया जाएगा तथा शिक्षण योजनाओं में आवश्यक सुधार किए जाएंगे। इसी क्रम में जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) अखिलेंद्र सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा, राजकीय इंटर कॉलेज घुंघटेर, राजकीय हाईस्कूल बढ़ईडीह, राजकीय हाईस्कूल मित्तई एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़े :  
कौशांबी में जीजा की हत्या : शव को बोरी में भरकर फेका, 3 लोग गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार