Bareilly : मुख्यमंत्री 11 को आएंगे...विकास कार्यों की करेंगे मंडलीय समीक्षा
बरेली, अमृत विचार। आगरा, अलीगढ़ और मुरादाबाद मंडल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को बरेली आ रहे हैं। वह विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। वह समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार या फिर विकास भवन सभागार में करेंगे, इसको लेकर स्थिति अस्पष्ट है। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछली बैठक में मुख्यमंत्री ने किस-किस विभाग को क्या दिशा-निर्देश दिए, उन विभागों ने होमवर्क तेज कर दिया है। वहीं, सोमवार को एयरफोर्स में चेंजओवर के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से बरेली आगमन की बात कही।
शहर के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष उन मुद्दों को उठाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जिन मुद्दों पर पिछली मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को प्रस्ताव बनाकर भेजने को निर्देशित किया था। उसमें तीन सौ बेड हॉस्पिटल को एम्स की तर्ज पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने, सेटेलाइट फ्लाईओवर को वाईशेप में बनाने के साथ सौ फुटा रोड पर फ्लाईओवर आदि मुद्दे शामिल हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सड़कों के गड्ढे भी भरे जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की टीम सोमवार को विकास भवन रोड से लेकर शहामतगंज पुल और स्टेडियम रोड पर गड्ढे भरती नजर आई। इसके साथ ही सर्किट हाउस और विकास भवन रोड से लेकर डेलापीर तक डिवाइडर की भी रंगाई-पुताई करायी जा रही है। डिवाइडर को चमकाने का कार्य कई दिनों से चल रहा है।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद दौरे पर गए। मुरादाबाद जाने के दौरान उन्होंने एयरफोर्स में चेंजओवर किया। मुख्यमंत्री करीब 10.20 बजे राजकीय वायुयान से त्रिशूल एयरपोर्ट पर उतरे और चेंजओवर के दौरान वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह और भाजपा के तीनों जिलाध्यक्षों में अधीर सक्सेना, आदेश प्रताप सिंह, सोमपाल शर्मा के अलावा सांसद प्रतिनिधि दुष्यंत गंगवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। करीब पांच मिनट की मुलाकात में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से बरेली के हालचाल जानें। एसआईआर कार्य को पूरी लगन से संपन्न कराने के लिए कहा। इसके साथ 11 दिसंबर को बरेली आगमन पर मंडलीय समीक्षा बैठक करने के संकेत दिए हैं। वहीं, प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी 11 को सीएम के आगमन की बात सही बताई है।
