Bareilly: विशेष गहन पुनरीक्षण में लगे एक और बीएलओ की मौत, परिवार में छाया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एसआईआर कर रहे बीएलओ की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। पहले काम के दबाव में मौते होने की बात कही जा रही थी। मगर एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद मामले सामने आ रहे हैं। ताजा घटना बरेली के बिशारतगंज की है। जहां बीएलओ की ड्यूटी कर रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीएलओ जल्द ही शिक्षक के पद से रिटायर होने वाले थे।

विनोद कुमार शर्मा बिशारतगंज स्थित उच्च प्राथमिक कन्या कंपोजिट विद्यालय में बतौर प्रभारी प्रधानाचार्य तैनात थे। फिलहाल बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 261 के बूथ पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे थे। रविवार की रात उन्होंने खाना खाया और अपने कमरे में आराम कर रहे थे। मगर देर रात उनकी तबियत बिगड़ना शुरू हुई। परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनकी सांसे थम गईं। 

परिजनों के मुताबिक विनोद कुमार पर काम का दबाव था। 2027 में उनका रिटायरमेंट होना था। बेटे शिवांश ने बताया कि उनको मोबाइल पर ऑनलाइन काम करने में परेशानी थी। आंखों की समस्या भी थी। लिहाजा उन्होंने इस बारे में संबंधितों को लिखा भी मगर उनकी ड्यूटी जारी रखी गई। परिजनों कहा कहना है कि काम के दबाव के कारण हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।

 

संबंधित समाचार