सुलतानपुर : सैन्य अफसर बनकर गांव लौटा बेटा तो आशीर्वाद देने उमड़ पड़ा पूरा इलाका, लंभुआ क्षेत्र का बढ़ा गौरव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लंभुआ/सुलतानपुर, अमृत विचार। भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनकर सुलतानपुर के अपने पैतृक गांव-मुरारचक पहुंचे वैभव मिश्रा को देखकर पूरा गांव गर्व से भर गया। युवाओं ने जोरदार स्वागत किया तो बड़ों ने वैभव को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया। 

3

वैभव मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक के मुरारचक गांव निवासी अभय नारायण मिश्रा के बेटे हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने कॉमन रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) पास की थी। केरला के कन्नूर स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में 18 माह तक कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। पिछले दिनों हुई पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्रदान किया गया। देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान ने वैभव को बैज लगाया।

वैभव मिश्रा ने राजस्थान के उदयपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की और वहीं से बीटेक किया। बेटे की सफलता पर माता-पिता गौरवान्वित हैं। उनके  दादा प्रजापति मिश्रा का ख्वाब था कि परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना में जरूर जाए। वैभव ने सैन्य अफसर बनकर अपने दादा का ख्वाब पूरा कर दिया है। 

मुरारचक गांव में वैभव के स्वागत के लिए उनके चाचा हर्षित मिश्रा ने भव्य समारोह रखा था। आसपास के गांवों के लोग भी उनके स्वागत में पहुंचे। इस दौरान वैभव के बाबा राजपति मिश्रा, देवी प्रसाद ओझा, दिनेश मिश्र, भूतपूर्व सैनिक श्रीनारायण मिश्र, प्रभुनाथ मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, एडवोकेट सत्य प्रकाश मिश्र, इच्छाराम तिवारी, वेद प्रकाश मिश्र, वीरेंद्र विक्रम मिश्र, शिक्षक अंजनी मिश्र, सत्येंद्र विक्रम मिश्र, भूपेंद्र मिश्र, शिव विशाल मिश्र, मनोराम मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र समेत अन्य शामिल रहे।

संबंधित समाचार