इनबाउंड टूरिज्म का नया केंद्र बनकर उभरेगा लखीमपुर खीरी, शारदा बैराज देगा विकास को गति
लखनऊ। पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूपीईटीडीबी) ने लखीमपुर खीरी स्थित शारदा बैराज को प्रमुख वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना को गति दी है।
इस परियोजना के लिए एजेंसी चयन प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को कहा कि बदलती जीवनशैली और तेज रफ्तार दिनचर्या के बीच लोग अब प्रकृति, आयुर्वेद और वेलनेस आधारित पर्यटन की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए शारदा बैराज को एक आधुनिक एकोमोडेशन एंड वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां पर्यटकों को स्वास्थ्य, शांति, प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक अनुभव एक साथ प्राप्त होंगे। योजना के तहत चयनित एजेंसी को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। एजेंसी द्वारा परियोजना की योजना, डिजाइन, निर्माण, वित्त पोषण और संचालन की पूरी जिम्मेदारी निभाई जाएगी।
साथ ही परिसर और पर्यटकों की सुरक्षा भी एजेंसी के दायित्व में होगी। यूपीईटीडीबी संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। यह परियोजना ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (ओ एंड एम) मॉडल पर संचालित की जाएगी। परियोजना की प्रारंभिक अवधि 15 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आगे 15 वर्ष के विस्तार का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष में एजेंसी के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और मानकों के उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रहेगा। इस परियोजना में किसी प्रकार का पूंजी अनुदान नहीं दिया जाएगा, बल्कि वार्षिक प्रीमियम भुगतान मॉडल लागू होगा।
साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्री-फैब्रिकेटेड संरचनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि शारदा बैराज वेलनेस टूरिज्म की शांति और वाइल्ड लाइफ के रोमांच का अनूठा संगम बनेगा। घरेलू के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों की बढ़ती आमद से यह क्षेत्र इनबाउंड टूरिज्म का नया केंद्र बनकर उभरेगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात ने बताया कि शारदा बैराज को सस्टेनेबल और बहुआयामी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहीं निदेशक पर्यटन (ईको) पुष्प कुमार के. ने कहा कि यह परियोजना न केवल पर्यटन ढांचे को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
ये भी पढ़े :
नहर किनारे मिला महिला का शव: हत्या की आशंका, पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
सोर्स : (वार्ता)
