काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुख्य गेट पर छात्रों का हंगामा, छात्रों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
वाराणसी। वाराणसी के प्रयागराज हाइवे पर स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुख्य द्वार पर सोमवार को छात्रों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय उन्हें बताया गया था कि संस्थान ऑटोनॉमस है, लेकिन अब परीक्षाएं एकेटीयू के अंतर्गत कराई जा रही हैं।
छात्रों ने आरोप लगाया कि ऑटोनॉमस कॉलेज में परीक्षा केंद्र उसी परिसर में होता है, लेकिन अब परीक्षा केंद्र बाहर बनाया जा रहा है, जो किसी भी तरह उचित नहीं है। यही नहीं, छात्रों का कहना है कि फीस भी मनमाने तरीके से बढ़ा दी गई है।
छात्राओं का कहना है कि परीक्षा केंद्र बाहर होने से आने-जाने में असुविधा होगी। प्रवेश के समय नहीं बताया गया था कि परीक्षा केंद्र परिसर के बाहर होगा। कोर्स भी पूरा नहीं कराया गया है। साथ ही परिसर से काफी दूर छात्रों को हॉस्टल आवंटित किया गया है, जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है। मौके पर मिर्जामुराद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
