भोजपुरी एक्ट्रेस के इस सांग ने इंटरनेट पर मचा रखा है बवाल, फैंस बोले... ये तो हिट है BOSS
मुंबई। गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुआ भोजपुरी गाना 'दिलवा में रखिहा' एक दिन में दो मिलियन व्यूज पार कर गया है। भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है।
इस गाने के दो मिलियन क्लब में शामिल होने पर शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव ने जश्न मनाया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना 'दिलवा में रखिहा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिल्पी राज ने अलग अंदाज में गाया है।
वहीं माही श्रीवास्तव ने वेस्टर्न और इंडियन लुक में अपनी कातिल अदाओं का जलवा बिखेरा है। इस गीत को शिल्पी राज ने कहा कि 'जब इस गाने को गाने आफर मेरे पास आया था तो इस गाने का बोल सुनकर तभी मुझे लगा था कि ये गाना तो हिट है बॉस।
अब यह गाना दर्शक अपना प्यार दे रहे हैं, इसके लिए सभी को दिल से थैंक्यू, साथ ही इतना अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल धन्यवाद!' माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'मनोरंजन से भरपूर यह लोकगीत दो मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर गया है, यह उनके लिए किसी जश्न से कम नहीं है।
इस बिग ब्लास्ट भोजपुरी गाना में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया लोकगीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ और भरपूर प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।'
