HIEA 2025: मनीष पॉल ने अपना अवार्ड दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को किया समर्पित, बताया इमोशनल किस्सा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। जाने माने अभिनेता और एंकर मनीष पॉल ने अपना मोस्ट आइकॉनिक सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र समर्पित कर दिया। बॉलीवुड हंगामा इंडिया एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स 2025 में जब मनीष पॉल "मोस्ट आइकॉनिक सपोर्टिंग एक्टर" का सम्मान लेने मंच पर पहुंचे, तो यह क्षण सभी के लिए दिवंगत महान अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित एक मार्मिक श्रद्धांजलि में बदल गया। मनीष पॉल ने लगभग 20 साल पुरानी एक निजी याद को सबके सामने रखते हुए कहा, " 20 साल पहले, मेरे मामा बहुत डरे हुए थे कि ये मुंबई जा रहा है, किसी को नहीं जानता। लेकिन मां का विश्वास अडिग था। 

उन्होंने कहा था, "कोई नहीं, घबराना मत… वहाँ जाकर कोई भी दिक्कत हो तो धर्मेंद्र जी के पास चले जाना। खाने की कोई दिक्कत हो तो धर्मेंद्र जी के यहाँ चले जाना।" मनीष ने बताया कि किस तरह धर्मेंद्र ने उन्हें मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया था कि "जहाँ का पानी पीता है, वहां तू राज करेगा" और इस तरह उनका वह आशीर्वाद मनीष के लिए उम्मीद बन गई। 

मनीष पॉल ने कहा, "यह अवॉर्ड उनके लिए मेरी तरफ से एक छोटा-सा ट्रिब्यूट है। मैं उन्हें हर दिन याद करता हूँ और करता रहूंगा, लेकिन मुस्कुराकर। मुझे यकीन है फिल्म इंडस्ट्री भी हमेशा धर्मेंद्र जी की विरासत का जश्न मनाती रहेगी।" मनीष पॉल के लिए यह श्रद्धांजलि सिर्फ एक करियर ब्रेक या मौके का सम्मान नहीं था, बल्कि उस भरोसे और अपनेपन के प्रति आभार था, जो धर्मेंद्र ने साधारण पृष्ठभूमि से आए एक नौजवान पर जताया था।

फिलहाल 24 नवंबर 2025 को हुए धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक और स्मृतियों की लहर दौड़ पड़ी है। "ही-मैन" के नाम से मशहूर धर्मेंद्र छह दशकों में 300 से अधिक फिल्मों की विरासत छोड़कर गए हैं, लेकिन सच तो यह है कि धर्मेंद्र सिर्फ एक महान कलाकार नहीं थे, बल्कि उससे भी बढ़कर एक अत्यंत उदार, विनम्र और इंसानियत से भरे हुए व्यक्ति थे, जिनकी गर्मजोशी शोहरत से कहीं ऊपर थी। ऐसे में इंडस्ट्री के साथियों, परिवार और प्रशंसकों की श्रद्धांजलियों के बीच मनीष पॉल की यह पेशकश लोगों को उनकी दरियादिली की याद हमेशा दिलाती रहेगी। 

 

ये भी पढ़े : 
International Film Festival: ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित हुई तन्वी थे तन्वी द ग्रेट की शुभांगी दत्त, मिला Best Actress का अवार्ड, फिल्म को भी मिला ये सम्मान

सोर्स : (वार्ता) 

संबंधित समाचार