अहमदाबाद पहुंचे कार्तिक आर्यन... उठाया जलेबी और कुरकुरे फाफड़ा का लुत्फ

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अहमदाबाद में अपनी आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के प्रमोशन के दौरान दिल के आकार की जलेबी और कुरकुरे फाफड़ा का लुत्फ उठाया। कार्तिक ने इस खास पल की झलक इंस्टाग्राम पर साझा की। वीडियो में वह दिल के शेप वाली जलेबी को दो हिस्सों में तोड़ते हुए और फिर उसका स्वाद लेते दिख रहे हैं। 

इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें वह मिठाई के साथ पोज़ देते हुए और फाफड़ा से भरी प्लेट दिखाते नजर आए। कार्तिक ने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए तलविंदर के गाने "तेनु ज़्यादा मोहब्बत कर बैठे" का जिक्र किया, जो उनकी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के साउंडट्रैक का हिस्सा है। 

Untitled design (16)

बताया जा रहा है कि यह फिल्म दो ऐसे लोगों की कहानी है, जो आत्म-खोज की अपनी-अपनी यात्राओं के दौरान एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं, लेकिन पारिवारिक दबाव उनके रिश्ते की परीक्षा लेता है। 

हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना "तेनु ज़्यादा मोहब्बत" प्यार के उस नाज़ुक और दर्दभरे पहलू को दर्शाता है। इस ट्रैक पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा था कि दिल टूटना भी "प्यार का एक रंग" है। फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' इस वर्ष 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 
 

ये भी पढ़े : 
Lahore 1947: मिर्ज़ापुर के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर बोले अली फज़ल, इमोशनल कर देने वाला एक्सपीरियंस

सोर्स : (वार्ता) 

 

संबंधित समाचार