बॉलीवुड-हॉलीवुड Collab ... ऑस्कर विनर फिल्ममेकर डैरेन एरोनॉफ्स्की के साथ काम करेगें कार्तिक आर्यन, एक तस्वीर ने मचाया तहलका 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फिल्ममेकर डैरेन एरोनॉफ्स्की के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। कार्तिक आर्यन ने एक ऐसा ग्लोबल बज़ क्रिएट कर दिया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हॉलीवुड के मशहूर और प्रतिष्ठित फिल्ममेकर डैरेन एरोनॉफ्स्की के साथ हुई मुलाकात का एक कैंडिड वीडियो शेयर किया है, जिन्होंने हॉलीवुड की ब्लैक स्वान, रिक़्विम फॉर ए ड्रीम, द रेसलर और ऑस्कर से पुरस्कृत फिल्म 'द व्हेल' का निर्माण किया है।

इस खबर ने तूल पकड़नी शुरू ही की थी कि कार्तिक के पोस्ट पर खुद एरोनॉफ्स्की ने मज़ेदार कमेंट करके हलचल मचा दी। उन्होंने लिखा, "क्या हम अपना कोलैब यहां अनाउंस कर सकते हैं?" उनके इस चुटीले कमेंट ने इंटरनेट पर तूफ़ान मचा दिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर संभावित बॉलीवुड-हॉलीवुड कोलैब को लेकर चर्चा तेज़ हो गई।उसके बाद कार्तिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एरोनॉफ्स्की के प्रति अपना सम्मान जताते हुए लिखा, "ब्लैक स्वान, द व्हेल मेरी पसंदीदा फिल्मों में से हैं और आप एक लेजेंड हैं मेरे दोस्त। आपके साथ चाय पर मुलाकात बेहद अच्छी लगी! जिस बात का इंतज़ार है, उसके लिए मैं रुक नहीं पा रहा हूँ।" 

सोशल मीडिया पर कार्तिक और एरोनॉफ्स्की के बीच हुई ये बातचीत न सिर्फ उनकी सहज दोस्ती को दर्शाता है, बल्कि कार्तिक की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान को भी उजागर करता है। यही वजह है कि अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी, रिलेटेबल नेचर और दमदार ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस के चलते कार्तिक आज भारत के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय सितारों में गिने जाते हैं। 

रेड कार्पेट अपीयरेंस से लेकर ग्लोबल एंडोर्समेंट्स तक, कार्तिक की गहरी होती ग्लोबल मौजूदगी उन्हें आधुनिक भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर रही है और इसमें दो राय नहीं कि एरोनॉफ्स्की के साथ उनका यह संभावित कोलैब उनके इंटरनेशनल जर्नी में एक बड़ा कदम साबित होगी।

ये भी पढ़े : 
IMDb Ranking 2025: लिस्ट में आर्यन खान की 'The Bads of Bollywood' साल की नंबर वन सीरीज,  शीर्ष पर 'सैय्यारा' 


सोर्स :  (वार्ता) 

संबंधित समाचार