IMDb Ranking 2025: लिस्ट में आर्यन खान की 'The Bads of Bollywood' साल की नंबर वन सीरीज,  शीर्ष पर 'सैय्यारा' 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के नए कलाकार अहान पांडे और अनीता पड्डा अभिनीत फिल्म "सैयारा" सबसे लोकप्रिय फिल्मों की आईएमडीबी की वर्ष 2025 की सूची में शीर्ष पर रही। वहीं, आर्यन खान द्वारा निर्देशित पहली सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" ने 'वेब सीरीज' सूची में पहला स्थान हासिल किया है। आईएमडीबी ने बुधवार को यह घोषणा की। फिल्मों, टेलीविजन श्रृंखलाओं और कलाकारों से जुड़ी जानकारी के सबसे लोकप्रिय आनलाइन स्रोतों में से एक आईएमडीबी ने सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों और श्रृंखलाओं की अपनी सूची जारी की कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये रैंकिंग आईएमडीबी के 25 करोड़ से अधिक मासिक वैश्विक 'विज़िटर्स' के 'पेज व्यूज़' पर आधारित है। 

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) की 2025 की शीर्ष 10 लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर 'सैयारा' है। 'सैयारा' फिल्म यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह फिल्म अपनी भावनात्मक कहानी और बेहतरीन संगीत के लिए वैश्विक तौर पर चर्चा में रही। वाईआरएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अक्षय विधानी ने कहा कि फिल्म को यह पहचान मिलना "अत्यधिक गर्व का क्षण" है। 

इसके अलावा सूची में शामिल अन्य फिल्मों में "महावतार नरसिम्हा" (दूसरे स्थान पर), विक्की कौशल की "छावा" (तीसरे स्थान पर), ऋषभ शेट्टी की "कांतारा: ए लेजेंड – चैप्टर 1" (चौथे स्थान पर), और रजनीकांत की "कुली" (पांचवे स्थान पर) शामिल है। तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’ (छठे), आमिर खान की फिल्म सितारें जमीन पर (सातवें), शाहिद कपूर की फिल्म देवा (आठवें), अजय देवगन की फिल्म रेड2 (नौवें) और मलयालम फिल्म लोख चेप्टर1:चंद्र (10वें) सूची में शामिल अन्य फिल्म हैं। महावतार नरसिम्हा, आईएमडीबी की वर्षांत भारतीय रैंकिंग में जगह बनाने वाली पहली 'ऐनिमेटेड' फिल्म भी है 

क्या बोले आर्यन खान 

आईएमडीबी द्वारा जारी लोकप्रिय सीरीज की सूची में आर्यन खान की सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" सबसे ऊपर रही। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने कहा कि शो के शीर्ष पर होने की अनुभूति ऐसी है कि इसका निर्माण ठीक वैसा ही हुआ जैसा हम चाहते थे। 

आर्यन खान ने कहा, "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को आईएमडीबी पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज़ के रूप में देखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम करना चाहते थे। धूम मचाना और चर्चा का केंद्र बनना, कुछ ऐसा बनाना जो मॉर्डन एरा में एक पूरे जॉनर को डिफाइन करे, एक पॉप कल्चरल फिनोमिनन।" 

आर्यन ने कहा, "मैं चाहता था कि यह शो इस इंडस्ट्री को चलाने वाले पागलपन, जादू, शरारत और अटूट महत्वाकांक्षा का जश्न मनाए. कोई बनावटीपन नहीं, कोई दिखावा नहीं, हमने कहानी को वैसे ही बताया जैसे उसे बताया जाना चाहिए था, और दुनिया भर के दर्शकों ने इसे जबरदस्त सपोर्ट दिया।" 

सूची में इन वेब सीरीज़ ने बनाई जगह 

आईएमडीबी की सूची में दूसरे नंबर पर ब्लैक वारंट रही और तीसरे नंबर पर पाताल लोक सीज़न 2 है। वहीं पंचायत सीज़न 4 लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है। पांचवे नवंबर पर मंडला मर्डर्स है, वहीं छठे नंबर पर खौफ है। स्पेशल ऑप्स सीज़न 2 सातवें स्थान पर है। खाकी: द बंगाल चैप्टर को आठवीं पोजिशन मिली है, जबकि मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीज़न 3 नौवें नंबर पर है। 

फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने की वेबसीरिज "ब्लैक वारंट" और सुदीप शर्मा की "पाताल लोक" का दूसरा सीजन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जबकि प्रशंसक-पसंदीदा "पंचायत" के सीजन चार ने चौथा स्थान हासिल किया। 
सूची के अंत में क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर है, जो दसवें नंबर पर है। 

आईएमडीबी की यह रैंकिंग दुनियाभर में उसके 250 मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर्स के पेज व्यूज से तय हुई है। इसमें एक जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच भारत में रिलीज हुई उन वेब सीरीज को शामिल किया हैं, जिनकी औसत यूजर रेटिंग 6.00 या उससे अधिक है। 

ये भी पढ़े : 
राज्यसभा में जया बच्चन की मांग, देशभर की सड़कों पर बनाई जाएं एम्बुलेंस के लिए समर्पित आपात लेन  

सोर्स : (भाषा)

संबंधित समाचार