Lahore 1947: मिर्ज़ापुर के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर बोले अली फज़ल, इमोशनल कर देने वाला एक्सपीरियंस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अली फज़ल ने आमिर खान की प्रोडक्शन फिल्म 'लाहौर 1947' का आखिरी शेड्यूल पूरा कर लिया है। लगातार कई महीनों तक बैक-टू-बैक शूटिंग करने के बाद अली फज़ल ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में उन्होंने मिर्ज़ापुर: द मूवी के मुंबई और बनारस शेड्यूल भी पूरे किए थे। अली एक साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स संभालते हुए दमदार और अलग-अलग तरह की कहानियों के लिए अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। 

आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनी और मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित लाहौर 1947 में सनी देओल, प्रीति ज़िंटा और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे। यह पीरियड ड्रामा देश के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है और साल की सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है। अली फज़ल ने कहा, "लाहौर 1947 को पूरा करना मेरे लिए एक भावनात्मक सफर रहा। यह फिल्म मेरे अब तक के काम से बिल्कुल अलग है। 

यह हमारी इतिहास से गहराई से जुड़ी है, लेकिन इसकी भावनाएं आज भी उतनी ही सच्ची और महसूस करने लायक हैं। राजकुमार संतोषी सर के साथ काम करना अपने आप में एक सीख थी और सनी सर, प्रीति मैम और शबाना जी जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सेट पर हर दिन कुछ नया सीखने को मिला - सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि विनम्रता और मेहनत का भी।" 

अली ने कहा, "इस फिल्म ने मुझसे भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत कुछ मांगा और मैं हर पल के लिए आभारी हूं। मुझे खुशी है कि दर्शक मुझे इस फिल्म में एक नए रूप में देखेंगे। इस शेड्यूल के खत्म होने के साथ मैं पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं। 

लाहौर 1947 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और इंसानी हौसले की ताकत की याद दिलाती है।" अब जब लाहौर 1947 अपने अंतिम चरण में है, अली फज़ल अलग-अलग शैलियों में लगातार मज़बूत प्रदर्शन करते हुए अपनी पीढ़ी के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में अपनी जगह और पक्की कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :
बॉक्स ऑफिस पर 'Dhurandhar' ने मचाया धमाल, दूसरे वीकेंड पर रिकॉर्ड ₹300 करोड़ पार
 

सोर्स : (वार्ता) 

संबंधित समाचार