Dhurandhar Box Office Collection: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई रणवीर सिंह की 'धुरंधर
मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने भारतीय बाजार में सात दिनों में 207 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है।
जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, B62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी फिल्म 'धुरंधर' भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म 'धुरंधर' को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है। धुरंधर की खास बात है कि इसमें रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना और के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 28 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये,तीसरे दिन 43 करोड़,चौथे दिन 23.25, पांचवे दिन 27 करोड़ और छठे दिन 27 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म धुरंधर' ने सातवें दिन 27 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म धुरंधर' ने भारतीय बाजार में सात दिनों में 207 करोड़ रूपये दे अधिक की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़े :
Rajinikanth Birthday: रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, एक्टिंग करियर के लिए कही ये बातें
सोर्स : (वार्ता)
